Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-“फासीवाद सरकार”

0
368

Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने रविवार को तहरीक-ए-हुर्रियत के नेता Syed Ali Shah Geelani गिलानी के परिवार के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज करने और शव छीनने के आरोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को फासीवादी सरकार बताया है।

Times of India की गिलानी के परिवार पर FIR की खबर को share करते हुए उन्‍होंने Tweet किया कि ” सबसे सम्मानित और सैद्धांतिक कश्मीरी नेताओं में से एक 92 वर्षीय सैयद अली गिलानी का शरीर छीनना और फिर उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करना, नाजी-प्रेरित आरएसएस-भाजपा सरकार के फासीवाद का एक और शर्मनाक उदाहरण है।

राष्ट्र विरोधी नारे लगाने पर FIR

बुधवार को गिलानी की मौत के बाद उनके शरीर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने के आरोप में गिलानी के परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी।

बुधवार को हुर्रियत नेता की मौत हुई

Syed Ali Shah Geelani का 92 साल की उम्र में बुधवार रात 10.30 बजे श्रीनगर (Shrinagar) में उनके घर पर निधन हो गया था। तहरीक-ए-हुर्रियत के नेता Syed Ali Shah Geelani जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी राजनीति का चेहरा रहे हैं। वे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता थें। मार्च 2018 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ही Syed Ali Shah Geelani बीमार चल रहे थे। अपनी बीमारी के कारण उन्होंने पिछले साल राजनीति और हुर्रियत से इस्तीफा दे दिया था।

इमरान खान ने पहले भी उगला था जहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को भी गिलानी के निधन पर दुख व्यक्त किया था और कहा कि “पाकिस्तानी झंडा आधा झुका रहेगा और देश आधिकारिक शोक का दिन मनाएगा”। इमरान खान ने ट्वीट किया था कि, ’कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी सैयद अली गिलानी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिन्होंने अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्हें कब्जे वाले भारतीय राज्य द्वारा कैद और यातना का सामना करना पड़ा, लेकिन वो दृढ़ पर बने रहे, हम पाकिस्तान में उनके साहसी संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्दों को याद करते हैं। हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है। पाकिस्तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।‘

यह भी पढ़ें:

Afghanistan पर कब्जा को लेकर हक्‍कानी और तालिबान गुट के बीच Firing, Abdul Ghani Baradar घायल

Syed Ali Shah Geelani का निधन, तहरीक-ए-हुर्रियत के नेता के निधन पर Pakistan ने कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here