Paper Leak: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का पेपर लीक, प्राइवेट कोचिंग सेंटर का टीचर गिरफ्तार

0
348
Paper Leak In Maharashtra
Paper Leak In Maharashtra

Paper Leak: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक किया गया है। इस कथित पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने प्राइवेट कोचिंग सेंटर के एक टीचर को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर कई छात्र देरी से पहुंचे जिनके मोबाइल में केमिस्ट्री का पेपर मिला है। 

Board Exam
Board Exam

Paper Leak: तीन परीक्षार्थियों को WhatsApp पर भेजा था पेपर 

Paper Leak: इससे पहले भी कई शिक्षक और छात्र पेपर लीक होने का दावा कर चुके थे और साथ ही चीटिंग करने का भी आरोप लगा चुके थे। इसके बाद शक होने पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को इस मामले की भनक लगी है। मुंबई के विले पार्ले पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाने वाले शिक्षक मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। कोचिंग टीचर मुकेश यादव ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही अपने तीन विद्यार्थियों को WhatsApp पर कक्षा 12वीं केमिस्ट्री विषय का पेपर भेज दिया था। जिस समय पेपर शेयर किया गया था उस समय कोचिंग में 15 छात्र मौजूद थे।

Engineering College

Paper Leak: पेपर दोबारा हो सकता है आयोजित

ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड केमेस्ट्री विषय का पेपर दोबारा आयोजित करेगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इसे लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। 

वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर पर इसके संबंध में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि केमेस्ट्री विषय का पेपर लीक नहीं हुआ है।

download 2 1 2

पहले भी परीक्षा हो चुकी है स्थगित

Maharashtra Board 2022 Date Sheet के अनुसार 5 मार्च को Hindi, German, Japanese, Chinese और Persian Language की परीक्षा आयोजित होनी थी। वहीं, 7 मार्च को Marathi, Gujarati, Kannad, Sindhi, Arabic, Malyalam, Tamil, Telugu, Punjabi, Urdu, French, Spanish और Pali की परीक्षाएं आयोजित होने वाली थी। यह परीक्षाएं भी स्थगित की गई थी। दरअसल, Maharashtra Board 2022 के 12वीं के पेपर ला रहे ट्रक में अचानक आग लग गई थी जिसमें सभी पेपर जल गए थे।  

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here