Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया

0
302
Pat Cummins
Pat Cummins

Pat Cummins को Australia टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के 47वां कप्तान बनाया गया। वहीं स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने विवाद में फंसने के बाद कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद यह पद खाली था, जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ऑफ ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान नियुक्त करना था, जिसकी घोषणा आज कर दिया गया है।L

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज के हाथों में कंगारू टीम की टेस्ट कप्तानी आई है। इससे पहले साल 1956 में तेज गेंदबाज रे लिंडवेल ने एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। उनसे पहले 1900 के दशक में मॉन्टी नोबेल और जैक राइडर जैसे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने थे।

कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

कमिंस कप्तान बनने से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को एशेज सीरीज से पहले कबूल कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं वही लीडरशिप टीम को दे सकूंगा जो इतने वर्षों से टिम पेन टीम को दे रहे थे।”

स्टीव स्मिथ की लीडरशिप रोल में हुई वापसी

पांच सदस्यीय पैनल ने पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ का इंटरव्यू लिया। हालांकि इसमें हेड कोच जस्टिन लैंगर शामिल नहीं थे। स्टीव स्मिथ की एक बार फिर से लीडरशिप रोल में वापसी हो रही है। बॉल टैंपरिंग मामले के बाद उनके ऊपर बैन लगाया गया था लेकिन अब एक बार फिर से वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप कप्तान बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Tim Paine ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here