क्या पीरियड्स में देरी करने वाली दवाएं खाना सेफ है

पीरियड्स अपने साथ कई सारी दिक्कतें लेकर आता है.

पेट में दर्द, जांघ में दर्द, कमर में ऐंठन, मूड स्विंग न जाने कितनी परेशानियों को महिलाएं पीरियड्स के दौरान झेलने पर मजबूर होती हैं.

शादियों, पार्टियों या किसी फंक्शन में ऐसी स्थिति से बचने के लिए वे अक्सर पीरियड्स में डिले यानी देरी करने वाली दवाइयां खाती हैं.

ये दवाइयां आपके पीरियड्स की अवधि को  आगे बढ़ा देती हैं. 

हार्मोनल चेंजेस पीरियड्स के समय को तय करते हैं.

पीरियड्स में देरी करने वाली गोलियों में नोरेथिस्टरोन होता है, जो प्रोजेस्टेरोन का सिंथेटिक फॉर्म है.

इन दवाओं का इस्तेमाल करके लगभग दो हफ्ते तक पीरियड्स को लेट करना पॉसिबल हो जाता है.

पीरियड्स डिले करने के बारे में सोच रही हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर पीरियड्स शुरू होने से तीन दिन पहले इस टैबलेट का सेवन कर सकती हैं.

जब तक पीरियड्स को नहीं आने देना चाहती, तब तक डॉक्टर की सलाह के अनुसार हर दिन गोलियां खा सकती हैं.

इन गोलियों का सेवन बंद करने के लगभग एक हफ्ते के अंदर आपके डिले पीरियड्स आ जाएंगे.

पीरियड्स में देरी करने वाली दवाओं को खाना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता.

कई महिलाएं इन गोलियों का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के करती हैं, जो भविष्य में काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

लेकिन अगर आप इनका ज्यादा सेवन करेंगे तो ये कई खतरे भी पैदा कर सकती हैं.

क्या है Sleep Apnea जिसमें अचानक रुक जाती है सांसें...