Piaggio लॉन्च करेगी Aprilia SR रेंज, जानिए कीमत और खासियत

0
369
पियाजियो इंडिया ने अप्रिलिया एसआर रेंज के लिए नए डिजाइन के लॉन्‍च की घोषणा की है। बिलकुल नई और पूरी तरह से रिडिजाइन अप्रिलिया एसआर 160 अपने नए लुक, बेहतरीन स्‍टाइल, हाई परफॉर्मेंस और उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी से हर तरह से लैस है।

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने अप्रिलिया एसआर रेंज (Aprilia SR Range) लॉन्‍च की घोषणा की है। बिलकुल नई और पूरी तरह से रिडिजाइन अप्रिलिया एसआर 160 अपने नए लुक, बेहतरीन स्‍टाइल, हाई परफॉर्मेंस और उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी से हर तरह से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह अपने प्रशंसकों की नई पसंद बनने जा रही है।

ये है कीमत

उपभोक्‍ता नई एसआर 160 रेंज के जरिये नई अप्रिलिया का अनुभव ले सकते हैं। अप्रिलिया रेंज के बेजोड़ और नए डिजाइन वाले लुक में 160 सीसी, 3वी टेक हाई पावर एफआई इंजन है, जो परफॉर्मेंस राइडिंग का अनुभव देता है। नई अप्रिलिया एसआर 160 की कीमत 117494 रूपये (एक्‍स शोरूम पुणे) और अप्रिलिया एसआर 125 की कीमत 107595 रूपये (एक्‍स शोरूम पुणे) है। इसे भारत में सभी डीलरशिप्‍स पर या ई-कॉमर्स वेबसाइट https://shop.apriliaindia.com से 5000 रूपये में बुक किया जा सकता है।

नई अप्रिलिया एसआर 160 इटालियन डिजाइन से युक्त

नई अप्रिलिया एसआर 160 इटालियन डिजाइन से युक्त है। फ्लैगशिप आरएसवी4 डिजाइन और टेक्‍नोलॉजी से लैस एसआर 160 रेंज में ग्‍लोबल डिजाइन लैंग्‍वेज, आरएस-जीपी ग्राफिक्‍स, चमकदार एलईडी हेडलाइट्स और पोजिशन लाइट्स, 210 वर्ग से.मी. का पूरी तरह डिजिटल मल्‍टीफंक्‍शनल क्‍लस्‍टर, ड्यूअल स्‍टाइल सीट्स, नकल गार्ड्स, नया राइज्‍ड रियर ग्रैब, कार्बन टेक्‍सचर कम्‍पोनेंट्स, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) के साथ है। फ्रंट में 220 एमएम हाइड्रोलिक ड्यूअल कैलिपर डिस्‍क ब्रेक और बड़े 14 इंची अलॉय व्‍हील्‍स के साथ चौड़े ट्यूबलेस टायर्स हैं, जो हर तरह की सतहों पर राइडिंग का बेहतरीन अनुभव देते हैं। नई एसआर 160 एक 160 सीसी बीएस6 3वी टेक ईएफआई इंजिन से पावर्ड है, जो 7600 आरपीएम पर 11 पीएस पावर और 6000 आरपीएम पर 11.6एनएम टॉर्क देता है और 125 सीसी का विकल्‍प भी प्रदान करता है।

Aprilia SR Range फीचर्स

1365 एमएम का लंबा व्‍हीलबेस और 169 एमएम का ग्राउंड क्‍लीयरेंस किसी भी सतह पर राइडिंग का अनुभव देता है। एसआर 160 के पास यूएसबी चार्जर के साथ 11 लीटर की अंडर स्‍टोरेज कैपेसिटी, बूट लाइट और 6एल की फ्यूल टैंक कै‍पेसिटी भी है। मल्‍टीफंक्‍शनल डिजिटल क्‍लस्‍टर में आरपीएम मीटर, माइलेज इंडिकेशन, एवरेज स्‍पीड डि‍स्‍प्‍ले, टॉप स्‍पीड डिस्‍प्‍ले, न्‍यूमेरिकल डिस्‍प्‍ले ऑफ स्‍पीड, डिजिटल फ्यूल इंडिकेशन, 2 ट्रिप मीटर्स, ओडोमीटर और टाइम डिस्‍प्‍ले जैसे कई नए फीचर्स हैं। नई एसआर 160 रेंज व्‍हाइट, ब्‍लू, ग्रे, रेड और मैट ब्‍लैक रंगों में उपलब्‍ध होगी।

इसे भी पढ़ें: 

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बेहतरीन है Employee Pension Scheme, जानिए यहां विस्तार से

एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here