अफगानिस्तान की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएम ने अपने आवास पर मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल मौजूद हैं।

सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्‍तान स्थिति को लेकर पीएम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। वह देर रात तक स्थिति का जायजा ले रहे थे और जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो उन्हें अपडेट किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि जामनगर लौटने वाले सभी लोगों के लिए भोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें- इन 10 तस्वीरों में देखें अफगानिस्तान का हाल, एयरपोर्ट पर दिखा पूरा देश

काबुल से भारत लाए जा रहे लोगों के साथ जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो उन्हें अपडेट किया गया। पीएम ने निर्देश दिए कि जामनगर लौटने वाले सभी लोगों के लिए भोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें- अफगान संकट पर जो बाइडेन का बयान, सवाल अमेरिका से नहीं अशरफ गनी से करिए, अपने फैसले पर अटल हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here