पंजाब नेशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेसियां एक के बाद एक नीरव मोदी की संपत्तियो को जब्त कर रही है। मंगलवार को मुबंई स्थित अलीबाग में 27 एकड़ में बने नीरव मोदी के आलीशान फार्महाऊस सीबीआई के खंगालने के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की 9 महंगी और आलीशान कारों को जब्त कर लिया है।

नीरव मोदी की जिन लग्जूरिअस कारों को ईडी ने जब्त किया, उनमें एक रोल्ज रॉयस गोस्ट, दो मर्सेडीज बेंज़ जीएल 350 सीडीआईएस, एक पोर्शे पनामेरा, 3 होंडा कारें, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा शामिल हैं। रोल्ज रॉयस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा, ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये की कीमत वाले म्यूचुअल फंड और शेयर भी फ्रीज़ कर दिए हैं। मेहुल चौकसी ग्रुप से जुड़े 86.72 करोड़ रुपये के शेयर और म्यूचुअल फंड भी ईडी ने फ्रीज़ किए हैं।

यह भी पढ़े: पीएनबी घोटाला: विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी का पासपोर्ट किया रद्द, जांच एजेंसियों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले मामले में सीबीआई तेजी से छापेमारी कर रही है। मंगलवार रात केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएनबी के एक और जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। राजेश जिंदल 2009 से 2011 के बीच पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच के प्रमुख रहे हैं। बता दें कि हजारों करोड़ के घोटाले का केंद्र पीएनबी मुंबई की यही ब्रांच रही है। मंगलवार को भी सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी।

यह भी पढ़ें:पंजाब नेशनल बैंक ने पकड़ा 11 हजार करोड़ का गड़बड़झाला, शेयर में आई गिरावट

सीबीआई ने 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की फाइव स्टार डायमंड कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत फायरस्टार की ऑथराइज्ड सिग्नेटरी कविता मनिकर, नक्षत्र और गीतांजलि ग्रुप के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर कपिल खंडेलवार, फायरस्टार के एक सीनियर एग्जिक्युटिव अर्जुन पाटिल और गीतांजलि ग्रुप के नितेन शाही को गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई के मुंबई ऑफिस में पांच एग्जिक्युटिव अधिकारियों को बुलाया गया और घंटो तक चली पूछताछ के बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here