दिल्ली में Pollution की रोकथाम और AQI का स्‍तर सुधारने की कवायद, एंटी स्‍मॉग गन से होगा छिड़काव

Pollution: स्‍मॉग गन अलग-अलग विधानसभाओं में घूम-घूमकर पानी का छिड़काव करेंगी।इनके माध्‍यम से प्रदूषण का स्‍तर नीचे आएगा। इस मौके पर गोपाल राय ने दिल्‍लीवासियों के सहयोग का धन्‍यवाद दिया।

0
202
Pollution: anti smog gun in news today
Pollution:

Pollution: दिल्‍ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्‍तर को कम करने के लिए दिल्‍ली सरकार ने कवायद तेज कर दी है।प्रदूषण की रोकथाम के लिए 150 मोबाइल एंटी स्‍मॉग गन की तैनाती की जा रही है।दिल्‍ली सचिवालय से मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इन्‍हें रवाना किया। जानकारी के अनुसार ये स्‍मॉग गन अलग-अलग विधानसभाओं में घूम-घूमकर पानी का छिड़काव करेंगी।

इनके माध्‍यम से प्रदूषण का स्‍तर नीचे आएगा। इस मौके पर गोपाल राय ने दिल्‍लीवासियों के सहयोग का धन्‍यवाद दिया।उन्‍होंने कहा कि इस दीवाली पिछले 3 वर्षों की तुलना में पटाखे कम जलाए गए।कहा कि सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई प्रकार के अभियान भी चला रही है।

Pollution in Delhi hindi news .
Pollution in Delhi.

Pollution: कई प्रकार के अभियान संचालित

Pollution: दिल्‍ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सरकार कई प्रकार के अभियान चला रही है। जिसमें धूल-रोधी अभियान, बायो डी-कंपोजर का छिड़काव, पौधरोपण, पटाखे नहीं जलाने को लेकर जागरूकता अभियान आदि शामिल हैं।जबकि वायु गुणवत्‍ता में सुधार के लिए दिल्‍ली की सड़कों पर करीब 150 एंटी स्‍मॉग गन उतारी गईं हैं।इनके जरिए पानी की बूंदों का छिड़काव किया जाएगा।

Pollution: हॉट स्‍पॉट इलाकों में एक-एक अतिरिक्‍त गन की तैनाती

Pollution: दिल्‍ली की सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो मोबाइल एंटी स्‍मॉग गन को तैनात किया जाएगा।जबकि प्रदूषण के हॉट स्‍पॉट इलाकों में एक-एक अतिरिक्‍त मोबाइल एंटी स्‍मॉग गन की तैनाती रहेगी।मोबाइल एंटी स्‍मॉग गन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पानी का छिड़काव करेगी।एक एंटी स्‍मॉग गन करीब 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेगी।

Pollution: पटाखे जलाने को लेकर FIR में गिरावट

दीवाली की रात इस बार पटाखे जलाने को लेकर करीब 23 एफआईआर दर्ज की गईं।वहीं 2021 में यह आंकड़ा करीब 210 था। पिछले वर्ष करीब 143 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई थी।दूसरी तरफ पटाखे बेचने के मामले में करीब 150 एफआईआर दर्ज की गईं हैं, जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 125 था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here