नापाक पाकिस्तान लगातार अपनी घटिया दकियानूसी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार की दोपहर दो बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) ने आतंकियों को बॉर्डर पार कराने की कोशिश में भारतीय सेना की एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना के माकूल जवाबदेही ने पाक की नापाक साजिश को नाकाम कर एक आतंकी को बॉर्डर पर ढेर कर दिया। वहीं दूसरा गंभीर चोटिल अवस्था में सीमापार भागने में कामयाब हो गया। उस वक्त मारे गए बैट आतंकी के पास से कई किस्म के खंजर और हैडबैंड कैमरा पाया गया। बैट और सुरक्षाबलों के बीच चले मुठभेड़ को लेकर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान जारी कर कहा,’आतंकियों के पास से एक खास किस्म के खंजर, हैडबैंड कैमरा, चाकू, 3 मैगजीन, 2 ग्रेनेट और एक बैग पाया गया है। जो कि पाकिस्तानी सेना की बर्बर मानसिकता का सबूत देता है।‘ अधिकारी का मानना है कि आतंकी घुसपैठ के माध्यम से सेना के जवानों को मारकर उनके शरीर के साथ की जाने वाली बर्बरता की विडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते थे।

Poonch attack: the truth of mental vandalism disclosed of batबता दें कि बर्बरता के लिए बदनाम बैट का एलओसी पर इस साल यह तीसरा हमला था। इस हमले में दुश्मनों से लोहा लेने के दौरान दो भारतीय जवान सावन बालकू माने और नायक संदीप सर्जेराव जाधव शहीद हो गए। हमले में शहीद दोनों जवान महाराष्ट्र निवासी थे, जिनमें से एक 35 वर्षीय नायक संदीप सर्जेराव जाधव महाराष्ट्र के औरंगाबाद तो दूसरा 25 वर्षीय सावन बालकू माने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के निवासी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here