फुटपाथ पर सो रहे गरीब लोग एक बार फिर तेज़ रफ़्तार कार की कहर का शिकार हुए हैं। गुरूवार को राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में सुबह-सुबह एक आई-20 कार तेज रफ्तार से आई। उस कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह बेकाबू हो गई और उसने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। एक शख्स कार के साथ 20 मीटर तक घिसटता गया।

इस हादसे की जद में आये पांच लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी को चलाने वाला बारहवीं कक्षा का एक छात्र है। पुलिस ने गाड़ी चला रहे छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिक आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार को डीपीएस मथुरा का छात्र चला रहा था। कार चलाने वाले स्टूडेंट ने हाल ही में कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा दी है। पुलिस अभी छात्र की उम्र की जांच कर रही है साथ ही यह भी पता लगा रही है कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी थी। फिलहाल उसके जुवेनाइल होने की आशंका से नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इस छात्र को दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय उस कार में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ उसके स्कूल के दो साथी भी सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से भाग गए। यह कार उन्हीं में से किसी एक छात्र की बताई जा रही है। तीनों मॉडल टाउन के बड़े बिजनसमैन की फैमिली से बताए जा रहे हैं।

राजधानी में नाबालिग के द्वारा हिट एंड रन की पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। पिछले साल जुलाई में मर्सिडीज हिट एंड रन केस में आरोपी 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। उस दुर्घटना में 32 साल के बिजनसमैन की मौत हो गई थी। ऐसी वारदातें होना कोई नई बात नहीं है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह क्यों होता है? क्यों माता-पिता इतने बेखिक्र हो जाते है जिसके चलते किसी मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

[vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=WmrOcXpz7ys”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here