Population Of India: भारत में 15 से 64 साल के लोगों की आबादी में 68 फीसदी का इजाफा, Grwoth Rate में गिरावट के बावजूद बढ़ रही आबादी

Population Of India:द एएफपीए की द स्‍टेट ऑफ वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023 ने बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट जारी की है।रिपोर्ट का नाम 9 बिलियन लाइव्‍स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है. यह आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं।

0
247
Population Of India top news
Population Of India top news

Population Of India: अगर अब पूछा जाए कि विश्‍व की सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है। तो आपका जवाब चीन नहीं बल्‍कि अपना देश भारत होगा। जी हां संयुक्‍त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बन गया है।गौरतलब है कि ये स्‍थिति तब है जब देश में 15 से 64 साल के लोगों की संख्‍या में 68 फीसदी का इजाफा है, ग्रोथ रेट में गिरावट के बावजूद आबादी बढ़ रही है।

भारत की आबादी 142.86 करोड़ पहुंच गई है जबकि चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है।यानी भारत की आबादी अब 29 लाख अधिक हो गई है। ऐसा पहला मौका है जब भारत की जनसंख्‍या 1950 के बाद से चीन से आगे पहुंच गई है।
संयुक्‍त राष्ट्र ने पहले ही इस बात का अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएगा और चीन को भी पीछे छोड़ देगा।

Population of India
संयुक्‍त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बन गया है।

Population Of India:द स्‍टेट ऑफ वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023 जारी

Population Of India: इस बाबत एएफपीए की द स्‍टेट ऑफ वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023 ने बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट जारी की है।रिपोर्ट का नाम 9 संयुक्‍त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बन गया है।बिलियन लाइव्‍स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है. यह आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं।

यूएनएफपीए के अनुसार अभी ये बात स्‍पष्‍ट नहीं कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है। दोनों देशों के बीच तुलना करना थोड़ा कठिन है। क्‍योंकि दोनों की देशों के डाटा कलेक्‍शन में थोड़ा अंतर है। रिपोर्ट में साफ है कि पिछले वर्ष जहां चीन की आबादी अपने चरम पर पहुंच गई थी। वहीं अब इसमें थोड़ी गिरावट आने लगी है। दूसरी तरफ भारत की आबादी बढ़ रही है। यहां हालांकि ग्रोथ रेट में 1980 से गिरावट है, लेकिन आबादी बढ़ रही है।

Population Of India:जानिए भारत में किस आयुवर्ग के लोग ज्‍यादा?

Population Of India:रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि भारत की 25 फीसदी आबादी 0 से 14 वर्ष के बीच है। 18 फीसदी लोग यहां 10 से 19 की आयु के हैं। 10 से 24 वर्ष तक के लोगों की संख्‍या 26 फीसदी है।15 से 64 साल के लोगों की संख्‍या 68 फीसदी है। 65वर्ष से ऊपर के 7 फीसदी लोग आते हैं।
आब अगर चीन की करें तो यहां 0 से 14 साल के बीच 17 फीसदी है। 10 से 19 के बीच 12 फीसदी, 10 से 24 वर्ष 18 फीसदी, 15 से 64 साल 69 फीसदी और 65 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्‍या 14 फीसदी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here