India Post में निकली भर्ती, 3 जनवरी है आखिरी तारीख, जानें डिटेल

0
2907
India Post
India Post

Post Office Department में Tariff & Costing Section में Consultant के लिए भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 3 जनवरी, 2022 है।

post office

Consultant के लिए Eligibility

Educational Qualification

उम्मीदवारों के पास Cost And Works Accountants Act, 1959 के तहत Cost Accountant (CMA) की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limits

उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर, 2021 तक 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Experience

उम्मीदवार को कम से कम पांच साल का अनुभव होना जरूरी है। सरकारी विभाग/सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए। नीतिगत मामलों / वित्त या किसी अन्य अपेक्षित क्षेत्र के लिए उम्मीदवार को प्रभावी संचार और पारस्परिक कौशल होनी चाहिए।

Post Office Department में Leaves/ Working Hours/ Salary

पूरे साल में 12 CL (Casual Leave) दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी तरह का EL (Earned Leave) या HPL नहीं दिया जाएगा। Monday से Friday तक दफ्तर आना होगा। जरूरत पड़ने पर Saturday और Sunday को भी बुलाया जा सकता है।
यह भर्ती एक ऐसे पद के लिए किया जा रहा है जिसमें 6 महीने के लिए ही उम्मीदवार कार्यरत रहेगा। उस दौरान उम्मीदवार को 55,000 रुपये दिए जाएंगे।

MONEY

Selection के नियम

पहले चरण का Selection उम्मीदवार के Educational Qualification, Experience और Age के आधार पर किया जाएगा।
दूसरे चरण में Interview कराए जाएंगे जो की Consultant Evaluation Committee द्वारा लिया जाएगा।
अंत में केवल 10 लोग चुने जाएंगे, यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय में Procedures को पूरा नहीं करता है तो उसके बाद वाले उम्मीगवार को मौका दिया जाएगा।

one lakh registration in two hours in UPTET 2018 website

Post Office Department में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

चरण-1: Indian Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाए।
चरण-2: अब “Registration Link” पर क्लिक करें, इसके बाद Name, Mobile Number, Gender आदि भरें।
चरण-3: Registration के बाद उम्मीदवार के नंबर पर एक OTP आएगा।
चरण-4: OTP भरने के बाद आपका Registration Number जारी हो जाएगा, इसे भविष्य के लिए याद कर लें।
चरण-5: सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
चरण-6: अपने भरें गए सभी जानकारियों को एक बार जांच लें और फिर submit कर दें।
चरण-7: अब अपने Application Form को consultantdop@gmail.com पर भेज दें।

Consultant भर्ती की मुख्य तारिखें

EventDate
Starting Date Of Application22 December, 2021
Last Date Of Application3 January, 2022

Post Office Department की आधिकारिक वेबसाइट
Post Office Department में निकली Vacancy का Official Notification

यह भी पढ़ें:

MPPSC 2021: मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

BPSC 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की मोटरयान निरीक्षक पद की परीक्षा की नई तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here