“अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार”, CM ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ कोलकाता में लगाए गए पोस्टर

West Bengal: 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के मकसद से 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं।

0
132
West Bengal
West Bengal

West Bengal: विपक्षी दलों के ‘INDIA’ गठबंधन का असर अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी दिखने लगा है। यहां राजधानी कोलकाता में इंडिया अलायंस को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टरों में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार।” ये पोस्टर बंगाली में नहीं बल्कि हिंदी में लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के मकसद से 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 18 जुलाई को इन दलों की एक बैठक हुई थी। जहां सभी ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस-INDIA नाम से NDA विरोधी मोर्चा बनाने की घोषणा की थी।

FotoJet 2023 08 05T110217.792
West Bengal CM Mamata Banerjee

West Bengal: मुंबई में होगी गठबंधन की तीसरी बैठक

कोलकाता में ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब इसी महीने के आखिर में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आने वाले 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये बैठक भी बेंगलुरु की तरह ही होगी। इसमें पहले दिन 31 अगस्त को रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। 1 सितम्बर को दिन में मुख्य बैठक होगी। उसी दिन बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here