भारतीय रेलवे अब पहले से अधिक क्षमता वाली और 200 किमी की रफ्तार वाली इंजन लाने वाला हैं। अभी पहाड़ी इलाके समेत कई इलाकों में 2 इंजन लगा कर ट्रेन को चलाना पड़ता था। अब उन दो इंजन का काम 1 ही इंजन कर लेगी। इन इंजनों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। यह इंजन जर्मनी में तैयार किए गए हैं। जिनका सोमवार को जर्मनी में ट्रायल किया गया।

Indian Railwayभारतीय रेलवे शुरुआत में जर्मनी से 19 इंजन खरीदेगी। उसके बाद उन्हीं इंजनों के आधार पर 1000 इंजनों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। यह इंजन बिहार के मधेपुरा की इंजन फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा।

क्या होगा इन इंजनों में ख़ास

  1. इन इंजनों की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी।
  2. वर्तमान इंजनों से दोगुनी क्षमता वाली होगी।
  3. वर्तमान इंजन 6,000 हॉर्स पावर क्षमता रखते है लेकिन नए इंजन 12,000 हॉर्स क्षमता रखेंगे।
  4. माल ढुलाई और पहाड़ी इलाकों में पहले 2-2 इंजन का इस्तेमाल करना पड़ता था, अब एक ही इंजन से काम हो जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन इंजनों का ट्रायल जर्मनी में हुआ है और भारत जर्मनी से ऐसे 19 इंजन खरीदेगा। इन इंजनों के आने का फायदा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भी होगा क्योंकि 2019 के बाद मालगाड़ियां उस कॉरिडोर पर शिफ्ट होना शुरू हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन इंजनों का सबसे ज्यादा फायदा होगा कि इससे ट्रेन की औसत रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा हो जाएगी जो अभी मात्र 40-50 किमी प्रति घंटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here