फिल्मों के खलनायक प्रकाश राज अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार प्रकाश राज ने सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है। प्रकाश का कहना है कि अमिताभ को कठुआ गैंगरेप मामले में बोलना चाहिए था।  प्रकाश राज ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर अमिताभ बच्चन एक शब्द भी नहीं बोले, जबकि उनकी आवाज शानदार है। उनका न बोलना मैं कायरता समझता हूं।

प्रकाश राज ने कहा, मैं इस घटना पर उनसे बोलने की अपील करता हूं, ये मेरा हक है। मैं चाहता था कि वो कुछ बोलें लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्हें बोलना पड़ेगा, ये बहुत बुरा है। लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए धमकाया गया। मैं अमिताभ से चाहता था कि वे बोलें। कलाकार होने के नाते मैं समझता हूं कि समाज के प्रति हम भी जिम्मेदार हों। यदि कलाकार कायर हो जाएंगे तो समाज कायर हो जाएगा।

प्रकाश राज ने आगे कहा, ऐसा नहीं है कि कठुआ रेप मेरे लिए इसलिए नहीं है कि कोई किसी धर्म से ताल्लुक रखता है, बल्कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि ऐसा करने की वजह एक समुदाय के लोगों को, जो कि वहां रह रहे थे वहां से भागने की धमकी देना था।प्रकाश राज ने आगे कहा, “और सिर्फ इसिलए कि आरोपी आपकी पार्टी से हैं, आप उनके समर्थन में जाते हैं, उनके समर्थन में विरोध करते हैं, ये ठीक नहीं है।

गौरतलब है पिछले दिनों प्रकाश राज ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा, जब से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू किया, तब से बॉलीवुड में मुझे फिल्में नहीं मिली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here