“गोवा में बाहरी मजदूर करते हैं सबसे अधिक अपराध”, बोले CM सावंत

0
152
Pramod Sawant
Pramod Sawant

Pramod Sawant:गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने प्रवासी मजदूरों को लेकर एक एक बयान दिया है। उनका यह बयान अब सुर्खियों में है। दरअसल, सीएम और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक मित्र पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवा में ज्यादातर अपराध देश के बाहरी अन्य राज्यों से गोवा में आने वाले मजदूरों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए गोवा आने वाले मजदूरों के लिए लेबर कार्ड पंजीकरण अनिवार्य और महत्वपूर्ण है। सावंत ने कहा कि निर्माण मजदूरों के मामले में, ठेकेदारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संघों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे गोवा आने वाले प्रत्येक मजदूर को पंजीकरण कराएं और श्रमिक कार्ड प्राप्त करें।

Pramod Sawant
Pramod Sawant

Pramod Sawant:सरकार ने लेबर कार्ड के लिए की प्रक्रिया सुव्यवस्थित-सावंत

सीएम सावंत ने कहा कि सरकार ने लेबर कार्ड के लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। निर्माण श्रमिक कल्याण कोष में 500 करोड़ जमा हो चुके हैं। इस कोष का उपयोग केवल मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गोवा में केवल 10 प्रतिशत गोवा के श्रमिक और 90 प्रतिशत प्रवासी कंस्ट्रक्शन श्रमिक हैं। लेकिन फंड का पैसा इन मजदूरों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा। निर्माण बोर्ड कैसे विनियोग करना है, इस पर निर्णय लेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस साल मजदूर दिवस पर एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया है लेकिन अगले साल से राज्य स्तर पर बड़ा आयोजन किया जाएगा।

सरकार की भी यह भावना है कि श्रमिकों को सुविधा, सुविधा के साथ-साथ उनका न्यायपूर्ण अधिकार भी मिले। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं श्रमिकों तक पहुंचे और इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

क्या हैं लेबर कार्ड?
भारत के अन्य राज्यों से गोवा में आनेवाले मजदूर का पंजीकरण एवं उनके दस्तावेज का चेकिंग गोवा सरकार द्वारा करके उनको सरकार द्वारा कार्ड का वितरण किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी सबंधित स्थापन, बिल्डर, होटल और कंपनी की रहेगी। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही यह कार्ड जारी किया जायेगा।

सीएम ने कहा कि गोवा में ज्यादातर अपराध देश के बाहरी अन्य राज्यों से यहां आने वाले मजदूरों द्वारा किए जाते हैं इसलिए गोवा आने वाले मजदूरों के लिए लेबर कार्ड पंजीकरण अनिवार्य और महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ेंः

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट की थी मां काली की ‘अभद्र’ फोटो, अब मांगी माफी

जामिया में हिंसा मामले को लेकर प्रशासन सख्त,15 छात्रों पर हुई कार्रवाई, 3 छात्र निष्कासित, जानें पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here