राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहली बार किसी टीवी चैनल के सामने इंटरव्‍यू के लिए मुखातिब हुए। यह इंटरव्‍यू इंडिया टुडे समूह के लिए राजदीप सरदेसाई ने लिया। इस इंटरव्‍यू में एक समय ऐसा भी आया जब प्रणब मुखर्जी, राजदीप के बार-बार टोकने से नाराज हो गए और उन्हें याद दिलाना पड़ा कि राजदीप एक पूर्व राष्‍ट्रपति से बात कर रहे हैं। प्रणब दा ने कहा कि ‘मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए, बीच में बार-बार टोकिए नहीं। आप एक पूर्व राष्‍ट्रपति को टोक रहे हैं। कृपया जरूरी शिष्‍टाचार बनाए रखें। ‘

प्रणब दा ने आगे कहा ‘मैं टीवी पर आने के लिए बेचैन नहीं रहता। आपने मुझे यहां बुलाया है और आप अपनी आवाज ऊंची नहीं कर सकते हैं। मैं आपके सवालों का जवाब दे रहा हूं।’ प्रणब दा के इस जेस्चर पर पर राजदीप ने माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया। इसके बाद इंटरव्‍यू आगे बढ़ गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू की क्लिपिंग चलने लगी और ट्वीटर पर  #PranabSlapsRajdeep ट्रेण्ड करने लगा। एक यूजर ने लिखा कि प्रणब दा ने राजदीप को बढ़िया तमाचा जड़ा है।

वहीं एक और यूजर ने राजदीप के राज ठाकरे के इंटरव्यू का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह राजदीप के साथ कुछ नया नहीं हुआ है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने राजदीप जैसा बेशर्म इंसान नहीं देखा। वह सबको नैतिकता का पाठ पढ़ाता है और खुद एक ठग की तरह व्‍यवहार करता है।

एक ने लिखा कि राजदीप को उसका जगह दिखा कर आपने अच्छा किया।

वहीं कुछ लोग तो राजदीप सहित मीडिया के सभी टीवी एंकर्स को पत्रकारीय गुण भी सिखाना नहीं चूके।

हालांकि इन सबको राजदीप ने अपने अंदाज में जवाब दिया। राजदीप ने लिखा कि  #PranabSlapsRajdeep ट्रेण्ड कराने से पहले मेरे मित्रों को पूरा इंटरव्यू देख लेना चाहिए था जिसके अंत में प्रणब दा ने अपने सख्त शब्दों के लिए माफी मांगी थी।

इस पर एक यूजर ने राजदीप सरदेसाई की तारीफ करते हुए लिखा कि राजदीप को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि इस इंटरव्यू बिना एडिट किए पूरा का पूरा टीवी पर चलाया। हालांकि वह कर सकते थे।

इस पर जवाब देते हुए राजदीप ने लिखा कि इसमें बहादुर नहीं ईमानदार होने की बात है। यदि एक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लगता है कि उनसे एक विशेष तरीके से सवाल पूछा जाना चाहिए तो यह उनका विशेषाधिकार है। लेकिन लोगों को पूरा इंटरव्यू जरूर सुनना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here