एपीएन की तरफ से देशवासियों को होली की हार्दिक शुभाकामनाएं। देशभर में आज लोग होली के रंग में डूबे नजर आ रहे है,  दिल्ली से कोलकाता और वाराणसी से मुबंई हर जहग लोग रंगों के इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। देश-विदेश जहां भी भारतीय रहते है सब हरे-लाल-पीले रंगों में सराबोर हो चुके हैं। देशी लोगों के साथ भारत में आए विदेशी भी रंगों के इस अनोखे त्योहार का जमकर लुत्फ उठा रहें हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ट्वीट करके लोगों को हाली की बधाई दी।

पीएम के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देश के सभी नागरिकों को ट्वीटर के जरिए होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा देश के सभी नेता और अभिनेताओं ने भी अपने फैन्स को होली की बधाईयां दी।

 

 भारत-पाकिस्तान में भले ली काफी मतभेद हो लेकिन रंगों के यह त्योहार है ही ऐसा कि इसमें हर इंसान सभी मतभेदों को भूल कर एक-दूसरों को बोलता है बुरा ना मानो होली है। पाकिस्तान के कराची में होली का ऐसा ही माहौल देखने को मिला। पाकिस्तान में कुल 38 लाख हिंदू रहते हैं जो वहां की आबादी का 2 प्रतिशत हिस्सा है। इन सभी लोगों ने भी जमकर रंग बरसाए और होली का मजा लिया। होली भारत और नेपाल का प्रमुख त्योहार है। नेपाल में भी लोग होली का काफी इंतजार करते है और होली के दिन तो रंगों की मदहोशी में खो जाते हैं।grab4

वैसे तो भारत में होली हर जगह मनाई जाती है पर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में होली का अलग ही रोमांच रहता है। मथुरा में लोग होली का जश्न अपने अंदाज में मना रहे है। मथुरा में होली कई दिनों तक मनाई जाती है जो देशभर में काफी लोकप्रिय है। मथुरा की लट्ठमार होली को देखने में देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। खासतौर पर विदेशी सैलानी इस खेल में खूब दिलचप्सी लेते हैं और कुछ तो खेलते भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here