Priyanka Gandhi ने कृषि कानूनों की वापसी पर फिर उठाया सवाल, कहा- बीजेपी नेताओं के बयान किसानों की आशंकाओं को सही ठहराते हैं

0
424
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तीनों कृषि कानूनों (3 Farm Law) की वापसी के बाद से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और समस्त भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मनसा पर सवाल उठा रही हैं। पीएम मोदी के कृषि कानून की वापसी के फौरन बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है। प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है।

Priyanka Gandhi ने किया ट्वीट

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा नेताओं के “चुनाव बाद कृषि कानूनों को वापस लाने” वाले बयान किसानों की आशंकाओं को सही ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर किसानों के साथ छल करेगी।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा नेताओं के “चुनाव बाद कृषि कानूनों को वापस लाने” वाले बयान किसानों की आशंकाओं को सही ठहराते हैं। भाजपा ने भूमि अधिग्रहण कानून के मामले में भी यही छल किया था। किसानों को चुनावों के समय कानून वापस लेने का छलावा नहीं, एमएसपी व फसल का हक लूटने वाले कानूनों का समूल नाश चाहिए

दरअसल 21 नवंबर को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण कानून को वापस लेना पड़ा है। जरूरत पड़ी तो कानून को वापस लाएंगे।

बीजेपी नेताओं के बयान

कलराज मिश्र ने रविवार को भदोही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले का मैं स्वागत करता हूं। सरकार ने किसानों को तीनों कानून के बारे में बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन किसान अपनी बातों पर अड़े रहे। फिलहाल के लिए यह कानून वापस लिया जा रहा है। पर भविष्य में इसकी जरूरत पड़ती है तो दोबारा लाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलित थे इसलिए कानून को वापस लेना पड़ा है। सरकार को कानून की जरूरत वापस पड़ी तो फिर लाया जाएगा।

वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बिल तो बनते बिगड़ते रहते हैं। फिर ला देंगे।

यह भी पढ़ें:

3 Farm Law पर Kalraj Mishra का बड़ा बयान, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर लाएंगे बिल

Farm Law की वापसी पर खुश Rakesh Tikait, 22 नवंबर को MSP को लेकर लखनऊ में करेंगे महापंचायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here