Punjab Assembly Elections: सोनू सूद की बहन की होगी राजनीति में एंट्री, विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना

0
466

Punjab Assembly Elections:कोरोना संकट के समय लोगों की मदद कर के पूरे दुनिया में नाम कमाने वाले अभिनेता Sonu Sood ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) राजनीति में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी। हालांकि सूद ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस राजनीतिक दल में जाने को लेकर सोच रही है।

मोगा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू ने कहा कि उनका परिवार पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता है और राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करना चाहता है. खबरों की माने तो मालविका मोगा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

कई राजनेताओं से हुई है मुलाकात

सोनू सूद ने यह भी खुलासा किया है कि हाल ही में उनकी मुलाकात पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से हुई थी। शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल सहित अन्य राजनीतिक नेताओं से भी उन्होंने भेंट किया है।

पंजाब विधानसभा के चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्‍ट

पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। राज्‍य की सत्‍ता पर आम आदमी पार्टी भी नजर है। 2022 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। सभी 10 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं और उन्‍हें उनकी मौजूदा सीटों से मैदान में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें: AAP नेता Raghav Chadha बोले, ‘यमुना में दिखने वाला झाग दिल्ली का नहीं, ये यूपी-हरियाणा का दिया ‘तोहफा’ है’

Delhi Pollution: AAP और BJP आमने-सामने, गोपाल राय बोले- BJP नेताओं ने कहा था…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here