प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11 फरवरी को होने वाली अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली को रद्द कर दिया गया है। 11 फरवरी को रविदास जयंती होने की वजह से शहर में भीड़ होने की आशंका है जिस कारण से प्रशासन ने रोड शो के लिए इजाजत नहीं दी। गौरतलब है कि रैली के लिए दोबारा कोशिश करने के बाद भी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली 17 या 18 फरवरी को हो सकती है।

rahul akhileshवाराणसी में होने वाला रोड शो सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना था। इसी दिन प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग भी होनी है। रविदास जयंती पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु सीर गोवर्धनपुर में जुटे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस दिन और अगले दिन वाराणसी में और बड़े कार्यक्रम भी होते हैं जिसकी वजह से शहर में काफी भीड़ होती है। भारी भीड़ होने की वजह से इससे पहले हादसे भी हो चुके है। प्रशासन हादसे को न्योता न देते हुए रोड शो टालने की बात कही है। बताया जा रहा है कि रोड शो को रद्द का मुख्य कारण रविदास जयंती है।

अखिलेश और राहुल का रोड शो रद्द हुआ है तो राजनीतिक गलियारों में चर्चे भी शुरु हो गए। लेकिन कोई भी खुलकर तो सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने इस पर कहा है कि राहुल और अखिलेश के साझा रोड शो में कोई विवाद नहीं हैं। आयोजन की मंजूरी में कुछ दिक्कते हैं जिस वजह से कार्यक्रम का समय बदला गया है।
गौरतलब है कि पूर्वांचल की 40 सीटों पर आखिरी चरण 8 मार्च को चुनाव होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here