Rahul Gandhi ने PM Modi पर साधा निशाना, कहा- फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए, ‘चुनावी’ offer खत्म होने वाला है

रूस यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का असर कच्चे तेल के दामों को भी प्रभावित कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का दाम 113 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जबकि कोयले से लेकर प्राकृतिक गैस और एल्युमीनियम तक सब कुछ के दामों में इजाफा हुआ है।

0
488
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का ‘चुनावी’ offer ख़त्म होने जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि भाजपा के लोग धर्म एवं झूठ के नाम पर वोट लेते हैं।

गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का असर कच्चे तेल के दामों को भी प्रभावित कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का दाम 113 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जबकि कोयले से लेकर प्राकृतिक गैस और एल्युमीनियम तक सब कुछ के दामों में इजाफा हुआ है। इसी वजह से अब राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है कि जल्द ही तेल के दाम बढ़ने वाली है।

Rahul Gandhi ने प्रचार थमने से पहले लगाया जोर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है। इससे पहले शनिवार को आज चुनाव प्रचार थम गया। शनिवार को चुनाव प्रचार में क्या पीएम मोदी और क्या अखिलेश यादव, सभी ने एड़ी चोटी का बल लगा दिया। राहुल गांधी ने भी प्रचार थमने से पहले जोर लगाया है। अब देखना होगा कि 10 मार्च को इस चुनावी प्रचार का क्या नतीजा निकलता है और जनता किस पार्टी का साथ देती है।

सातवें चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में चुनावी रैली की। वाराणसी में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा यूपी बिना बंटे एकजुट होकर कह रहा है कि आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

मणिपुर में चुनाव हुआ संपन्न

गौरतलब है कि शनिवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ। शनिवार शाम 5 बजे तक राज्य में मतदाताओं ने 76.04 फीसदी मतदान किया। गौरतलब है कि आज राज्य की 22 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे बाकी चार राज्यों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here