रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फिल्म ‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’ मंगलवार को देखी, जिसे देख वह इतना प्रभावित हो गए कि उन्होंने इसकी चर्चा कैबिनेट मीटिंग के दौरान भी की। उन्होंने कहा थिएटर भरा हुआ था और दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भरा था। उन्होंने सुरक्षा पर रेलवे के एक कार्यक्रम में भी यह बात कही। इस फिल्म की तारिफ सरकार के अन्य लोग भी कर रह हैं।

मुख्य आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने ट्वीट किया कि फिल्म  ‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’  देखने लायक है। इस ट्वीट का समर्थन प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय ने भी किया। ट्विटर पर बीजेपी समर्थक ट्विटर हैंडल से कहा जा रहा है कि फिल्म को देखा जाए।

विदित है कि पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद नौकरी नहीं जाने का भय ही सरकारी नौकरियों के प्रति आकर्षण की प्रमुख वजह है। वहीं भारी संख्या में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन को इस रूप में रेखांकित नहीं किया जाना चाहिए कि अन्य नौकरियों में अवसरों की कमी है।

आपको बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताने वाले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को मुंबई भाजपा युवा मोर्चा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 10 टिकट भेजे थे और टिकट के साथ भेजे पत्र में कहा था कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी यह फिल्म देख कर निरुपम देश की जनता से माफी मांगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here