Rajasthan: मंत्री बोले- सड़कें Katrina Kaif के गाल जैसी बननी चाहिए, देखें VIDEO

0
498
rajasthan minister

Rajasthan: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का बयान, ‘सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी होनी चाहिए’ , को टक्कर देने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री ने एक नया बयान दे दिया है। दरअसल राजस्थान सरकार में मंत्री ने एक जनसभा में कह दिया कि सड़कें अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए। मंत्री राजेन्द्र गुढा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए।’

मंत्री बनने के बाद अपनी विधानसभा पहुंचे थे राजेन्द्र गुढा

दरअसल राजेन्द्र गुढा हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार अपनी विधानसभा में पहुंचे थे। यहां जनता के साथ संवाद के दौरान उनसे जब सड़क निर्माण को लेकर पुरानी मांग दोहरायी गई तो उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देश देते हुए कहा, “मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए।”

परसादी लाल मीणा ने भी दिया था विवादित बयान

ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार में सिर्फ राजेन्द्र गुढा ही अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। राज्य सरकार में एक अन्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। परसादी लाल मीणा के पास आबकारी विभाग भी है। उनसे जब पद संभालने के बाद पूछा गया कि उनके पास दवा और दारू दोनों विभाग हैं तो मंत्री ने भी बिना कुछ सोचे समझे बोल दिया कि पटना में शराब पीकर इतने लोग मरे थे, इससे अच्छा है कि सरकारी शराब खरीद कर पियो। जिसकी इच्छा हो पियो और जिसकी न हो न पियो।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: Ashok Gehlot के 15 मंत्रियों ने राजभवन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here