Kartavya Path: राजपथ अब कहलाएगा “कर्तव्यपथ”! जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

Kartavya Path: राजपथ को अब कर्तव्यपथ कहा जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा बनाए जा रहे सेंट्रल विस्टा के लॉन को भी कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा।

0
352
Kartavya Path
Kartavya Path

Kartavya Path: यूं तो आपने 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड को तो देखा ही होगा। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे, जो गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए राजपथ पर भी गए होंगे। वहीं, कई ऐसे भी होंगे, जिन्होंने राजपथ पर होने वाली इस परेड को टीवी या मोबाइल फोन पर देखा होगा। हालांकि अब जो खबर आ रही है, वह ऐतिहासिक राजपथ के लिए एक नया बदलाव लेकर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने “राजपथ” का नाम बदलकर “कर्तव्यपथ” करने का फैसला लिया है। यानी अब राजपथ कर्तव्यपथ कहलाएगा।

राजपथ का नाम हुआ कर्तव्यपथ!
राजपथ का नाम हुआ कर्तव्यपथ!

Kartavya Path: सेंट्रल विस्टा लॉन और राजपथ हुआ कर्तव्यपथ

राजधानी के लुटियंस जोन में स्थित राजपथ को अब कर्तव्यपथ कहा जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा बनाए जा रहे सेंट्रल विस्टा के लॉन (Central Vista Lawns) को भी कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा। लॉन में लोगों के लिए फूड स्टॉल, हरियाली के बीच पैदल चलने के लिए ग्रेनाइट से बने रास्ते भी होंगे। वहीं पार्किंग वाली जगह 24 घंटे सुरक्षा की भी व्यवस्था होगी।

क्या है Central Vista Project?

संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और इसके आसपास राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले हरित क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के माध्यम से पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना को आकार दिया जाएगा। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहले चरण में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद ‘सेंट्रल विस्टा क्षेत्र’ को 2021 तक नया रूप देने की बात कही गई थी। जबकि मौजूदा और भविष्य की जरूरतों के मुताबिक संसद भवन की नई इमारत का निर्माण 2022 तक और तीसरे चरण में सभी केन्द्रीय मंत्रालयों को एक ही स्थान पर समेकित करने के लिये प्रस्तावित समग्र केन्द्रीय सचिवालय का निर्माण 2024 तक करने का लक्ष्य है।

सेंट्र्ल विस्टा परियोजना के तहत नए सचिवालय में 10 भवन बनाए जाएंगे। संसद भवन के ठीक बगल में नया संसद भवन बनाने का काम जारी है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन के शीर्ष पर बने अशोक चिन्ह का उद्घाटन किया था।

यह भी देखेंः

सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर Supreme Court के पास ‘Judicial Vistra’बनाने की मांग, कोर्ट ने जताई सहमति

PM Narendra Modi ने डिफेंस ऑफिस कॉम्लेक्स का किया उद्घाटन, Central Vista Project की वेबसाइट भी की गई लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here