Rajya Sabha सांसद KTS Tulsi ने कहा, Drugs जिंदगी का दर्द कम करता है, सरकार दे लेने की छूट

0
363
KTS Tulsi
KTS Tulsi

Rajya Sabha में कांग्रेस के सांसद और देश के जानेमाने वकील KTS Tulsi ने कहा कि कई बार ड्रग्स जिंदगी के दर्द को कम करता है और जैसे लोग टैक्स देकर शराब, गुटखा और तंबाकू का सेवन करते हैं। ठीक उसी तरह सरकार को ड्रग्स के सेवन को कानूनी बना देना चाहिए।

केटीएस तुलसी ने आर्यन खान केस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि संतुलित मात्रा में ड्रग्स आज लगभग-लगभग सभी के जीवन की जरूरत बनता जा रहा है। ड्रग्स तो हर किसी की जिंदगी का हिस्सा होता है और कई बार तो यह हमारे जिंदगी के गम को कम करता है।

टैक्स देने के बाद जब अन्य नशा कर सकते हैं तो फिर ड्रग्स क्यों नहीं

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि ड्रग्स तो जीवन की जरूरत है और इसके संतुलित रूप से इस्तेमाल की इजाजत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर देखें तो स्वास्थ्य का नुकसान तो शराब, तंबाकू और गुटखा से भी होता है लेकिन टैक्स देने के बाद इनके सेवन की इजाजत है तो फिर ड्रग्स क्यों नहीं?

दवा के तौर पर भी दी जाती है ड्रग्स

केटीएस तुलसी ने कहा कि कई मौकों पर मरीजों को बतौर दवा यह ड्रग्स लेनी पड़ती है। अगर इसकी जरूरत है तो क्यों न इसके इस्तेमाल को कानूनी मंजूरी दे दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को एनडीपीएस एक्ट 1985 में जरूरी संशोधन करना चाहिए क्योंकि ड्रग्स के रोकथाम के लिए बने इस एक्ट से कई बार लोगों का शोषण होता है।

इसे भी पढ़ें: आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंसा, अब कल होगी सुनवाई

Drugs Case में आर्यन खान की जमानत के लिए सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ? 10 पॉइंट्स में जानिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here