ऐसा रहा जया बच्चन का फिल्मी करियर से लेकर चुनावी सफर...

जया बच्चन बॉलीवुड की अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद है

जया बच्चन साल 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गई थीं

जिसके बाद वे साल 2006 में एक बार फिर से सासंद बनीं

इसके बाद साल 2012 में तीसरी बार जया बच्चन राज्यसभा में गईं

कार्यकाल के दौरान राज्यसभा में जया बच्चन कई बार बेबाकी से मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं

फिलहाल, जया बच्चन का फिल्मों को लेकर कोई प्लान नहीं है

जया बच्चन आखिरी बार साल 2016 में फिल्म 'की एंड का' में नजर आई थीं

हालांकि, जया बच्चन का फिल्मी सफर भी बेहद खूबसूरत रहा है

फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अपने रोल के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग में हुआ था

जया बच्चन विवाह से पहले जया भादुड़ी के नाम से जानी जाती थीं

जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था

शादी के पहले जया और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं

भारत की राजनीति में सबसे हैंडसम नेता को देखने के लिए यहां क्लिक करें...