Amravati हिंसा में BJP नेता की गिरफ्तारी से भड़के Ram Kadam, कहा- शिवसेना नेता पर एक्शन क्यों नहीं?

0
500
Ram Kadam

Maharashtra के Amravati शहर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के बंद के दौरान बड़े पैमाने पर पथराव हुआ और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आंदोलनकारियों ने पुलिस और पत्रकारों पर भी पथराव किया। पुलिस ने उपद्रव के बाद आज सुबह बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रवक्ता Ram Kadam ने कहा है कि महाराष्ट्र में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पीछे राज्‍य सरकार का हाथ है।

भाजपा नेता राम कदम ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की भूमि पर षड्यंत्र के तहत और साजिश के तहत जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसके पीछे पूरी तरह से महाराष्ट्र की सरकार है और वो गिरफ्तारी कर रहे हैं बीजेपी नेता की, यह कैसा दोगलापन है? कैसी विडंबना है कि शिवसेना के नेता जो घटना त्रिपुरा में घटी ही नहीं उसे घटी हुई बताकर लोगों को उकसाने वाला भाषण देते हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

Anil Bonde को गिरफ्तार किया गया

अमरावती में हिंसा (Amravati Violence) भड़काने के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अनिल बोंडे (Anil Bonde) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। मुसलमानों की रैली के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 13 नवंबर को बंद का ऐलान किया गया था। भाजपा के बंद के दौरान बड़े पैमाने पर पथराव हुआ और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

बता दें कि कथित त्रिपुरा हिंसा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचारों को समाप्त करने की मांग को लेकर अमरावती में एक ज्ञापन सौंपने के लिए 8,000 हजार से अधिक लोग जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमा हुए थे और इसके बाद भाजपा ने इसका विरोध किया था।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: Honey Trap कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Nigerian नागरिक सहित 5 गिरफ्तार

Maharashtra के Amravati में भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जिले में धारा 144 लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here