Ramayan से जुड़े रहस्य जिनसे सभी हैं अनजान

हिंदू धर्म की पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामायण सभी के जीवन में प्रेरणा का स्त्रोत मानी जाती है

मानव जाति के जीवन और मनुष्य के कर्मों का विशेष प्रकार से रामायण में विवरण मिलता है

वैसे ये तो सभी को पता है कि प्रभु श्रीराम चार भाई थे

लेकिन, बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी एक बहन भी थी

भगवान श्रीराम के अलावा उनके तीनों भाई किसके अवतार हैं

गौरतलब है कि रामायण का हिन्दू धर्म में एक विशिष्ठ स्थान है

24 अक्षर का गायत्री मंत्र है और 24000 श्लोक में वाल्मीकि रामायण है

वाल्मीकि रामायण के 1000 श्लोक के बाद पड़ने वाले पहले अक्षर से गायत्री मंत्र बना है

त्रेता युग में भगवान विष्णु ने प्रभु श्रीराम के अवतार में धरती पर जन्म लिए थे

जबकि श्रीराम के छोटे भाई के रूप में भगवान शेषनाग ने लक्ष्मण के रूप में अवतार लिया था

वहीं भरत और शत्रुघ्न भगवान राम के ही अंश थे

ऐसे में जब भगवान श्रीराम धरती पर सत्य की स्थापना की थी

उनकी जीत स्थापित कर स्वर्ग जाने लगे अपने मूल स्वरूप में विलीन होने लगे

तब भरत और शत्रुघ्न भी भगवान राम के शरीर में समा गए थे

वहीं प्रभु श्रीराम जी की बहन शांता के लिए कहा जाता है कि राजा दशरथ के एक मित्र थे

महागौरी पूजन के साथ ही नवरात्रि के आठवें दिन मां का स्‍वरूप जानने के लिए यहां क्लिक करें...