भारतीय जनता पार्टी के ‘संपर्क और समर्थन’ अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महासचिव रामलाल ने सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। इस मौके पर रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 2019 चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की चार बड़ी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि पीएम मोदी को विदेश के ताकतवर नेताओं ने जितना सम्मान दिया उतना देश के किसी पीएम को नहीं मिला।

रामदेव ने मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों देश को आगे ले जाने के लिए 18-18 घंटे काम करते हैं। रामदेव ने कहा कि, ‘ एक भारतीय होने के नाते गौरव होता है कि आजादी के 70 सालों बाद ऐसा पीएम भारत को मिला जिसका दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्ष सम्मान करते हैं। ट्रंप हों या पुतिन या दुनिया कोई भी ताकतवर देश, सभी मोदी का सम्मान करते हैं। इतना सम्मान भारत के किसी पीएम को नहीं मिला।’ यही नहीं रामदेव ने केंद्र की बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में इंटरनेशनल योग दिवस को मान्यता दिलाकर भारत का गौरव बढ़ाया और स्वाभिमान लौटाया।

वहीं दूसरी उपलब्धि गिनाते हुए रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में सड़कों का जाल बिछाया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गडकरी ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के काम किया और यह सबको दिखता है। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार की तीसरी सबसे बड़ी उपलब्धि एक देश एक टैक्स रही। रामदेव ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हमने टैक्स टेररेजम के खिलाफ और पारदर्शी व्यवस्था के लिए देशभर में आंदोलन चलाया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लाकर टैक्स टेररेजम से देश को मुक्ति दिलाई। योगगुरु ने कहा कि लोगों को थोड़ा कष्ट जरूर सहना पड़ा लेकिन यह देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला आर्थिक सुधार था। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने 16000 से अधिक गांवों में एलपीजी, बिजली, टॉइलट इत्यादि सारी व्यवस्था पहुंचाई है। अगस्त तक ये सुविधाएं 68000 गांवों तक पहुंचाई जाएंगी। पांच साल पूरा होने तक एक लाख से अधिक गांवों को स्वावलंबी बनाया जाएगा। योग गुरु बाबा रामदेव मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना का भी जिक्र करने से भी पीछे नहीं हटे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे मोदी सरकार ने करोड़ों महिलाओं की जिंदगी संवारी। उन्होंने कहा कि धुएं की वजह से उनकी मां की आंखें कमजोर हो गईं। योग गुरु ने कहा कि ऐसी करोड़ों माताओं की आंखों के आंसू मोदी ने पोछे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here