RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, महंगी होगी आपकी EMI

0
75
RBI Monetary Policy
RBI Monetary Policy

RBI Monetary Policy: वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों का ऐलान हो गया है। इस दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें कि लगातार छठी बार आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया है।

RBI Monetary Policy: शक्तिकांत दास ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है। इसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है जो कि पहले 6.25 फीसदी पर था। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नए पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि, इकोनॉमी और महंगाई के आंकड़ों में हो रहा उतार चढ़ाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी असर डाल रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन ग्लोबल चुनौतियां हमारे सामने हैं और उनके मुताबिक फैसले लेने होते हैं।

RBI Monetary Policy
RBI Monetary Policy

आरबीआई के ऐलान से पहले शेयर कारोबार के लिए बुधवार का दिन थोड़ा राहत लेकर आया। सुबह 9.56 बजे सेंसेक्‍स में 366 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में 123 अंकों की मजबूती आई। बीते मंगलवार को शेयर मार्केट खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। पिछले कई दिनों से लुढ़के अडानी के शेयर्स ने 20 फीसदी की छलांग लगाई। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह 10:10 बजे अडानी ग्रीन एनर्जी 4.72 फीसदी की उछाल के साथ 931.05 रुपये, अडानी बिल्मर 4.99 फीसदी से बढ़कर 398.90 रुपये पर, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी के उछाल के साथ 1,319.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड करने लगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here