इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नतीजे सोमवार (25 दिसंबर) को घोषित किए गए। 20 दिसम्बर को 28 पदों के लिए यह चुनाव हुए थे। इन चुनाव में 171 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने हाईकोर्ट के खेल मैदान में सीसीटीवी की निगरानी में मतदान किया था। चुनाव में 85 फीसदी मतदान हुआ था।

इन चुनावों में आई के चतुर्वेदी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की और एसी तिवारी ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद आर एन ओझा ने जीता, जबकि प्रशांत सिंह ने संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर जीत हासिल की।

चुनावों में कुल 6,639 मत डाले गए।

आई के चतुर्वेदी को अधिकतम 2,707 वोट मिले, उसके बाद अनिल तिवारी को 1479, वीपी श्रीवास्तव को 1064, यू एन शर्मा को 817, आर वर्मा  को 442 और अमरेन्द्र पांडे को 112 वोट मिले।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जो वोट मिले उसमें आर.एन. ओझा को 1808, जमील को 1482, एके मिश्रा को 917, पीयूष को 859, एसएस यादव को 838 और एसपीके त्रिपाठी को 594 वोट मिले।

सचिव के पद का मकाबला काफी कड़ा रहा। विजेता के रूप में उभरे एसी तिवारी ने 1577 वोटों के साथ जीत हासिल की जबकि  जेबी सिंह को1256, प्रभा को 1042, विक्रांत पांडे को 862, सुमन यादव को 844, राजेश सिंह  को 440, अमित कुमार को 412 और राजीव शुक्ला को 157 वोट मिले।

संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर भी टक्कर कांटे की रही लेकिन प्रशांत सिंह ने आखिर में 1225 वोट हासिल करके बाज़ी मार ली। इस पद पर मनू शर्मा को 1140, प्रियदर्शि को 748, धर्मेंद्र यादव को 699, राजीव द्विवेदी को 649, सौरभ श्रीवास्तव को 635, संजय सिंह को 402, गौतम मिश्रा को 381, रामललित को 247, विनोद तिवारी को 143, उल्जान सिंह को 185 और राकेश सिंह को 88 वोट हासिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here