Ricky Ponting ने बताया क्यों Rohit Sharma को बनाना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान, विराट को लेकर भी कहा…

0
261
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Virat Kohli को टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद 15 दिन से ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान कई नामों पर चर्चा हो रही हैं लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। Ricky Ponting ने टेस्ट कप्तान किसे होना चाहिए, उसको लेकर अपना पक्ष रखा है। पोटिंग ने कहा कि Rohit Sharma कप्तान बनने के हकदार और इस मामले में रोहित का सपोर्ट किया है।

Ricky Ponting ने बताया कि क्यों रोहित को क्यों बनाना चाहिए कप्तान

पोटिंग ने आईसीसी के बात करते हुए मैंने आईपीएल 2021 के दौरान विराट कोहली के साथ बात की थी। तब वो व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने का सोच रहे थे। लेकिन वो टेस्ट में कप्तानी जारी रखना चाहते थे और वो इसको लेकर काफी जुनूनी भी थे। जब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया तो मैं काफी हैरान था।

Ricky Ponting
Image from social media

आईसीसी के बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा को विराट का उत्तराधिकारी बनाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आईपीएल में कप्तान के रूप में सफतला का हवाला दिया। रोहित ने मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तानी करते हुए पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। रोहित को व्हाइट बॉल का कप्तान तो बनाया गया और उन्होंने व्हाइट बॉल में कप्तानी भी की है। लेकिन अभी तक उन्होंने रेड बॉल में कप्तानी नहीं की है।

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके पोंटिग ने कहा कि जब मैंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ी थी तब टीम मैंनेजमेंट ने मुझसे पूछा था कि अब किसे टीम का अगला कप्तान बनाना चाहिए। तब मैं इसे लेकर बिल्कुल क्लियर नहीं था कि केवल एक ही व्यक्ति है जो इसे अच्छे से कर सकता है। वह खिलाड़ी है रोहित शर्मा। तब मैंने देखा कि उन्होंने शानदार काम किया है। लेकिन यह फैसला बीसीसीआई को लेना है कि वे क्या चाहते हैं। क्या वे अलग-अलग कप्तान रखना चाहते हैं या फिर सभी फार्मेट के लिए एक ही कप्तान बनाए रखना चाहते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here