देश की राजधानी दिल्ली यहां पर 18 जुलाई की रात से ही जोरदार और रुक रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के इलाके को गर्मी से राहत मिल गई है लेकिन दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली जनता के लिए मुश्किले खड़ी हो गई हैं।

दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसें अब पानी में दिख रही हैं क्योंकि सड़क पर पानी जम गया है। सड़क हो या मेट्रो स्टेशन हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। दिल्ली का नजारा देखकर लग रहा है कि राजधानी को बस की नहीं नाव की जरुरत है। सोशल मीडिया यूजर दिल्ली की तस्वीर ट्विटर पर दिखा रहे हैं।

हर साल दिल्ली को बेहाल करने वाली यह बरसात अरविंद केजरीवाल के हर झूठ को साफ कर देती है जिसके बाद सच ही दिखता है। हर जगह पानी ही पानी जमा है।

बारिश राजधानी के लिए इसकदर आफत बन गया है कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। जनता घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। घर से बाहर निकलने के लिए गाड़ी नहीं बल्कि नांव की जरुरत है।

रात 3 बजे से जोरदार बारिश शुरु हुई है। कई इलाकों में तेज बारिश हो रही हैं तो कई इलाकों में रुक रुककर बारिश जारी है।

सबसे अधिक मुश्किल उन्हें हो रही है जो लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। इस हालात में जान भी जा सकती है।

चौड़ी चौड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों पर ब्रेक लग गया है। सड़के विरान हैं लेकिन पानी मगन हो कर सड़कों पर सैर कर रहा है। जनता परेशान घर से डूबती दिल्ली को देख रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर दिल्ली एनसीआर में इसी तरह बारिश होती रहेगी। इसके लिए विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here