बुधवार का दिन बैडमिंटन प्रेमियों के लिए काफी खास रहा। नागपुर में चल रहे राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के हाईटेक फाइनल मुकाबले में बैडमिंटन प्रेमियों को कड़ा व रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

महिला फाइनल में साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 27-25 से पराजित किया। हालांकि यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी ने शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पूरा स्टेडियम ‘साइना सिंधू इंडिया’की चीयर्स से गूंज रहा था। पहला गेम 21-17 से हारने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी की भरपूर कोशिश की। इसलिए दूसरा गेम काफी लंबा चला और कई रोमांचक रैलियां भी हुई। अंत में साइना ने सिंधु को 27-25 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लिया। जीत के बाद साइना ने कहा कि आज मैं अपने खेल से खुद हैरान हूं। मैंने कोर्ट पर अच्छी तरह मूव किया, जिससे मुझे सिंधु के मुश्किल शॉट को वापस भेजने में आसानी हुई।

वहीं पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में एच एस प्रणय ने शीर्ष वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराया। 49 मिनट तक चले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहला गेम प्रणय, वहीं दूसरा गेम श्रीकांत ने जीतकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया। लेकिन तीसरे गेम में श्रीकांत अपना लय बरकरार नहीं रख सकें और उन्हें प्रणय ने 21-7 से आसानी से पीट दिया।

वहीं पूर्व महिला युगल चैम्पियन अश्विनी पोनप्पा के लिए यह टूर्नामेंट दोहरी खुशी लेकर आया। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रही पोनप्पा ने दो खिताब जीते। पोनप्पा ने सत्विक साईराज रंकीरेड्डी के साथ मिलकर मिश्रित युगल, तो एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीता। मिश्रित युगल में पोनप्पा और सत्विक की जोड़ी ने प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष जोड़ी को 21-9, 20-22, 21-17 से हराया। वहीं महिला युगल में पोनप्पा ने सिक्की के साथ मिलकर संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को 21-14, 21-14 से हरा दिया।

पुरूष युगल के फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शीर्ष वरीय सत्विक और चिराग शेट्टी को 15-2, 22-20, 25-23 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here