Sambit Patra का आरोप, ‘कांग्रेस ने CWC की बैठक में सरदार पटेल को किया अपमानित’

0
691
Sambit Patra
संबित पात्रा। (फाइल फोटो)।

Sambit Patra ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि हाल ही में हुई CWC की बैठक में सरदार पटेल का अपमान किया गया है। पात्रा ने कहा कि आज ये बात स्पष्ट हो गई है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने के लिए नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए, चाहे सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) हो, वीर सावरकर (Veer Savarkar) हो, सरदार पटेल हो किसी को भी अपमानित करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो कांग्रेस पार्टी सब कर सकती है।

अखबार के हवाले से बोला हमला

आज अखबारों में छपा है कि 2 दिन पहले हुई CWC की बैठक में कश्मीर को लेकर कुछ सवाल उठे थे। बैठक में कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया। ये भी कहा गया कि जवाहर लाल नेहरु जी ने जम्मू कश्मीर को हिंदुस्तान में इंटीग्रेट किया।

ये भी कहा गया कि इस पूरे प्रयोजन में सरदार पटेल जिन्ना से मिले हुए थे और जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग रखने की कोशिश पटेल कर रहे थे। हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी है। नेहरू – गांधी परिवार की legacy को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए।

Lakhimpur Kheri मामले पर भी बोला था हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लखीमपुर खीरी के दौरे को लेकर निशाना साधा था। संबित पात्रा ने कहा था,’लखीमपुर खीरी में जो कुछ भी हुआ है, वो दुःखद है। हमने उसके पश्चात देखा है कि चाहे किसान संगठन हो, चाहे प्रशासन दोनों ने मिलकर बातचीत की, दोनों के बीच में समन्वय हुआ, दोनों ने बातचीत करके कुछ निष्कर्ष निकाले। मुख्यत: जो निष्कर्ष था वो एक निष्पक्ष जांच का था।’

Shahjahanpur Court में हुई वकील की हत्या, Akhilesh Yadav ने कहा- ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है UP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here