फिल्म भूमि से लाइट, कैमरा, एक्शन की दुनिया नें कमबैक करने वाले संजय दत्त बाहर से यूं तो बड़े कठोर और सख्त नजर आते हैं, मगर वास्तव में संजू बाबा बेहद ही भावुक किस्म के हैं। दरअसल, फिल्म भूमि की शूटिंग का आखिरी सीन मुंबई में फिल्माया गया और इस मौके पर संजय दत्त भावुक हो गए

फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग के बाद संजय दत्त ने निर्देशक ओमंग कुमार के साथ मिलकर केक भी काटा और कहा कि एक बेहतरीन सफर की आज समाप्ति हो गई, हालांकि यह मेरे लिए एक भावानात्मक दिन है मगर अब मैं फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

फिल्म भूमि हर किसी के लिए खास फिल्म है क्योंकि जेल से आने के बाद संजय दत्त की यह पहली कमबैक फिल्म है, संजय दत्त ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर रुपहले पर्दे पर अपनी जगह कायम करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। संजय दत्त के साथ साथ शेखर सुमन भी काफी लंबे अर्से के बाद फिल्मों में मजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने संजय दत्त की जमकर तारीफ की और संजय दत्त के अभिनय को अब तक का सबसे शानदार अभिनय बताया। ओमंग का कहना है कि इस फिल्म की भूमिका के लिए संजय दत्त ने शूटिंग से पहले ही तैयारी कर ली थी और शूटिंग के दौरान भी बहुत मेहनत की।

बता दें कि फिल्म बाप-बेटी पर आधारित एक प्रतिशोध की कहानी है। पहले फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी, मगर अब 22 सिंतबर को फिल्म को रिलीज किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here