Savarkar Controversy: सावरकर के पोते ने कहा- ”गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता”

0
390
Shivanand Tiwari

Savarkar Controversy: राजनाथ सिंह के द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद से इस मुद्दे पर बहस जारी है। अब इस मामले में विनायक दामोदर सावरकर के पोत्र रंजीत सावरकर ने कहा है कि मैं महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हूं। उन्होंन कहा है कि भारत जैसे देश में एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस देश में हजारों ऐसे लोगों को भूला दिया गया। रंजीत सावरकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर पलटवार कर रहे थे।

असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Rajnath Singh के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर अब राजनीति तेज हो गयी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि ये लोग इतिहास को तोड़कर पेश कर रहे हैं। एक दिन ये लोग महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को राष्ट्रपिता के दर्जे से हटाकर सावरकर को ही राष्ट्रपिता बना देंगे। न्यायाधीश जीवन लाल कपूर की जांच में सावरकर को गांधी की हत्या में शामिल पाया गया था.’’

‘गांधी के कहने पर डाली थी दया याचिका’

Rajnath Singh ने सावरकर को देश का पहला रक्षा विशेषज्ञ बताया था। उन्होंने कहा था कि वीडी सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) ने भारत को “मजबूत रक्षा और राजनयिक सिद्धांत” के साथ प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने उनकी तुलना शेर से की। रक्षा मंत्री ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें बदनाम करने का एक अभियान चलाया गया है। वो एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। जिसे लेकर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।

राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जहां तक बात दया याचिका की है तो उन्होंने गांधी के कहने पर ही इस याचिका को दायर किया था। ये झूठ है कि उन्होंने अंग्रेजों के सामने दया याचिका दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सावरकर को लेकर तथ्यहीन बातें कही जाती है।

Rajnath Singh के बयान पर राजनीति तेज, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ये एक दिन सावरकर को दे देंगे राष्ट्रपिता का दर्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here