घोटालों के सीरीज में एक और पार्ट सामने आया है। खास बात ये है कि ये घोटाला भी पीएनबी बैंक का ही है। ऐसे में सोचने की बात है ये है कि नीरव मोदी के घोटाले के बाद न जाने कितने घोटाले की पर्तें खुलते जा रही हैं। ये जांच एजेसियों का कमाल है या बैंक अधिकारियों के चौकसी का पता नहीं । लेकिन अगर ऐसे ही घोटाले सामने आते रहे तो अब बैंकों से लोगों का भरोसा जरूर उठने लगेगा। पहले पीएनबी फिर ओबीसी, फिर बैंक ऑफ महारष्ट्र और अब एक बार फिर पीएनबी में घोटाला सामने आया है.. ये घोटाला 9.9 करोड़ का है। मामला भी उसी ब्रांच का बताया जा रहा है जिस शाखा में नीरव मोदी से जुड़ा घोटाला सामने आया था… खबर है कि ये मामला एक छोटी कंपनी चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड का है… इसकी जानकारी पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर हुई है…

सीबीआई ने पीएनबी के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी और चंदेरी पेपर्स के प्रमोटर मनोज हनुमत खारावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है…  शेट्टी पीएनबी के नीरव मोदी से जुड़े करीब 13 हजार करोड़ के घोटाले के मामले में भी आरोपी हैं…  अब शेट्टी पर चंदेरी पेपर्स को दो एलओयू जारी करने का आरोप है….  ये दोनों एलओयू एसबीआई ब्रांच के लिए 25 अप्रैल 2017 को जारी किए गए थे… वहीं दूसरी ओर पीएनबी के करीब 13 हजार करोड़ का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल का रुख किया है.. अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन के एक मामले में अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर ईडी ने नीरव और चोकसी के खिलाफ इंटरपोल वारंट जारी करने की मांग की है..

-एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here