SCBA Election : SCBA के चुनाव सम्‍पन्‍न, वरिष्ठ अधिवक्ता Pradeep Kumar Rai दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने

SCBA Election 2022: उपाध्‍यक्ष के रूप में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है।उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्टजोशी को हराया।

0
310
SCBA Election 2022
SCBA Election 2022

SCBA Election 2022: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के चुनाव सम्‍पन्‍न हो गए। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार राय बुधवार को दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए। उपाध्‍यक्ष के रूप में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है।उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्टजोशी को हराकर 970 मत प्राप्त किए, वहीं सुकुमार पट्टजोशी को 711 मत प्राप्त हुए। बार एसोसिएशन के चुनाव में एससीबीए के 1,850 से अधिक सदस्यों ने मतदान किया था।

SCBA Election 2022
SCBA Election 2022

SCBA Election 2022:पिछले चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 369 मतों से दी थी शिकस्‍त

SCBA Election 2022
SCBA Election 2022

मालूम हो कि पिछले साल के चुनाव में प्रदीप कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसबी. उपाध्याय को 369 मतों से शिकस्‍त दी थी। जबकि एससीबीए के अध्‍यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह भी चुने गए। उन्हें सीनियर एडवोकेट रंजीत कुमार के 691 वोटों के मुकाबले 938 वोट हासिल हुए।

सचिव पद पर एडवोकेट राहुल कौशिक ने वर्तमान में सचिव अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद को हराया। इस मुकाबले में राहुल कौशिक को 560 जबकि अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद को 416 वोट प्राप्‍त हुए। संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और कार्यकारी सदस्य के पदों पर भी चुनाव सम्‍पन्‍न हुए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here