PM Narendra Modi के Varanasi दौरे का आज दूसरा दिन, जानें मंगलवार का पूरा कार्यक्रम

0
439
pm modi kashi visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के Varanasi दौरे पर हैं। सोमवार को उन्‍होंने Kashi Vishwanath Corridor के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों को जोड़ेगा। पीएम मोदी ने कल दोपहर 1 बजे मंदिर पहुंचकर 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया था। दूसरे दिन यानी मंगलवार सुबह 10:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। बरेका प्रशासनिक भवन में मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जा रहा है। मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन करीब चार घंटे तक चलेगा।

सम्मेलन में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं की प्रेजेंटेशन देंगे। लगभग 2:30 बजे सम्मेलन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। स्वर्वेद मंदिर पर पीएम मोदी का कार्यक्रम डेढ़ घंटे का है। वहां पर पीएम नए भवन का लोकार्पण और संबोधन करेंगे। स्वर्वेद मंदिर से लगभग चार बजे प्रधानमंत्री मोदी उमरहां चौबेपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

PM मोदी के मंगलवार के कार्यक्रम:

9 बजे से 2.45 बजे तक- आरक्षित/बैठक- बीएलडब्लू गेस्ट हाउस

2.50 बजे- प्रस्थान, बीएलडब्लू गेस्ट, वाराणसी से हेलीपैड, ग्राम उमरहा

3.20 बजे -आगमन ग्राम उमरहा हेलीपैड

3.30 से 4.30 बजे तक- जनसभा कार्यक्रम

4.35 बजे- स्वरवेद महामंदिर धाम

4.45 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड ग्राम-उमरहा

5.05 बजे- आगमन, वाराणसी एयरपोर्ट

5.05 बजे से 5.15 तक- प्रधानमंत्री प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor का पीएम ने किया उद्घाटन, पढ़ें 13 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here