भारत अपना 69वां गणतंत्र मना रहा है। ऐसे में दुश्मन देश भारत की खुशियों में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारी सुरक्षा एजेसियां इन सब पर निगाहें बनाई हुईं हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सुरक्षा एजेसियों ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से सेटैलाइट फोन मिले हैं। दरअसल, गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार देर रात को राजस्थान के पोखरण से दो सऊदी अरब के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियों, मिल्ट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया है। इनके पास से सेटेलाइट थुरिया फोन भी बरामद कि‍या गया है। पुलिस उन सबसे पूछताछ कर रही है। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इन दो विदेशी आदमियों के साथ एक हैदराबाद का युवक भी गिरफ्तार हुआ है। यह तीनों युवक पोखरण के थाट गांव में घूम रहे थे कि तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इन तीनों नागरिकों को पुलिस ने थाने ले आकर पूछताछ की। गुरुवार रात को पोखरण थाट गांव के पास मिलिट्री इंटेलीजेंस को सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से इनपुट मिला था।  इन संदिग्ध लोगों की पहचान सऊदी अरब के अल सभान तलाल मोहमद व अल समरा मौजिद अब्दुल के तौर पर हुई है।  इनके पास से सेटेलाइट फोन बरामद होने के बाद गणतन्त्र दिवस के मौके पर सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

तीनों की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेसियों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इन सबसे पूछताछ जारी है। इनसे पूछा जा रहा है कि ये सब वहां क्या कर रहे थे, इनके क्या मंशूबें हैं और ये सैटेलाइट फोन उन्हें कहां से प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here