Pakistan के खिलाफ Bangladesh टेस्ट टीम में हुई Shakib Al Hasan की वापसी, 2 और खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े

0
340
shakib al hasan
shakib al hasan

Pakistan के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करने के बाद Bangladesh की टीम में दूसरे टेेस्ट के लिए Shakib Al Hasan को टीम में जोड़ा गया है। टी20 विश्वकप के दौरान शाकिब को हैम्सट्रिंग इंजरी हुई थी, उसके बाद से वो टीम से बाहर थे। अब शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट हो गए है। पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में बांग्लादेश को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से खेला जाएगा।

शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और बल्लेबाज नईम को भी टीम के साथ जोड़ा गया है। 22 वर्षीय मोहम्मद नईम को भी टेस्ट दल का पहली बार हिस्सा बनाया गया है, नईम ने इससे पहले बांग्लादेश के लिए 32 टी20 अंतर्राष्ट्रीय और दो वनडे खेला है। उन्होंने अपना आख़िरी प्रथम श्रेणी मैच फ़रवरी 2020 में खेला था, छह प्रथम श्रेणी मैचों में नईम ने अब तक 16.63 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने महज़ एक अर्धशतक लगाया है।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश का 20 सदस्यीय दल:

मोमिनुल हक़ (कप्तान), शादमान इस्लाम, सैफ़ हसन, नजमुल हुसैन, मुशफ़िकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, महेदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, अबु जायेद, नईम हसन, महमुदुल हसन जॉय, रेजॉर रहमान राजा, ख़ालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, मोहम्मद नईम।

IPL 2022 Retension में कई खिलाड़ी हुए मालामाल, वेंकटेश अय्यर और उमरान मलिक की सैलरी में हुई कई गुणा की बढ़ोतरी

IPL 2022 Retention: सभी फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट जारी, इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, जानें सबकुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here