भारतीय जनता पार्टी से खफा चल रहे बिहार के पटना साहिब से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोक सकते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के वाराणसी से चुनाव लड़ने के संकेत समाजवादी पार्टी के ऑफिस में मौजूद कुछ बड़े नेताओं ने दिए। पार्टी उच्च सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से चुनाव लड़वाने को लेकर चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। अब इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट तभी दिया जाएगा, जब वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट देने के पीछे की मंशा यह भी है कि वे बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं और बिहार से सटा जिला होने के नाते वहां उनके प्रशंसक भी ज्यादा हैं। इसके अलावा कायस्थ वोट भी वाराणसी में बड़ी तादाद में हैं।

वाराणसी के वरिष्ठ पॉलिटिकल एनालिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य कहते हैं, कि “वाराणसी के लोग उन सभी लोगों को पसंद करते हैं, जो अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। हो सकता है वाराणसी के लोग परिवर्तन के लिए जाएं। साथ ही यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा का वाराणसी में अच्छा ख़ासा प्रभाव है।”
आपको बता दें कि गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा सपा की ओर से आयोजित जयप्रकाश नारायण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने अखिलेश यादव को उभरता हुआ सितारा और यूपी का मशहूर नेता बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here