Pakistan के गृह मंत्री Sheikh Rasheed Ahmad ने कहा- Imran Khan की हो सकती है गिरफ्तारी

रविवार को मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं पीटीआई का साथी नहीं हूं, मैंने कभी अपनी पार्टी को मेंबरशिप नहीं की।

0
327
Sheikh Rasheed Ahmad
Sheikh Rasheed Ahmad

Sheikh Rasheed Ahmad: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार यानि आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ अब इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकती दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। शेख रशीद ने कहा कि अगर इमरान आज नेशनल असेंबली में वोटिंग में हार गए तो मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे। वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि 155 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं। ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।

Sheikh Rasheed Ahmad
Sheikh Rasheed Ahmad

Sheikh Rasheed Ahmad ने कहा- मैं पीटीआई का साथी नहीं

रविवार को मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं पीटीआई का साथी नहीं हूं, मैंने कभी अपनी पार्टी को मेंबरशिप नहीं की, मैंने अकेले अपने दम पर सियासत की है, मैं रमजान के बाद बतौर टीवी एंकर आ रहा हूं। गृह मंत्री ने कहा कि ‘मैं समझता हूं जम्हूरियत जो है वो तमाशबीनों के चंगुल में फंस गई है, हालात बड़े ही गंभीर और परेशान कर देने वाले हैं।

Sheikh Rasheed Ahmad
Sheikh Rasheed Ahmad

अविश्‍वास प्रस्‍ताव में हारे तो इमरान खान ने तैयार किया है प्‍लान बी

वहीं पाकिस्‍तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून (The Express Tribune- Newspaper) की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि इमरान ने अब वोटिंग में हारने के बाद के लिए वह प्‍लान बी भी तैयार कर लिया है। सूत्रों ने बताया है कि इमरान जल्द चुनाव की पुष्टि कर सकते है। इसमें सत्ताधारी पार्टी यानी इमरान खान की सरकार, जो भी भविष्य की सरकार होगी उनके खिलाफ जन विरोध आंदोलन शुरू करेगी।

Sheikh Rasheed Ahmad
Sheikh Rasheed Ahmad

कहा जा रहा है कि इमरान की सरकार सत्ता में वापसी के लिए समर्थन जुटाने के लिए चुनाव अभियान चलाएगी। देश के सभी प्रमुख शहरों और जिलों में जनसभाएं की जाएंगी और सभी स्तरों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अगले चुनाव के लिए केवल पार्टी के वरिष्ठ और वफादार कार्यकर्ताओं और नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा।

Sheikh Rasheed Ahmad
Sheikh Rasheed Ahmad

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here