Covid-19 की तीसरी लहर को लेकर Shivraj सरकार ने कसी कमर, MP में 31 जनवरी तक सभी स्‍कूल बंद

0
287
Rahul Gandhi पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

MP Covid-19 Update: कोरोनो की तीसरी लहर के खतरे के चलते Madhya Pradesh में राज्‍य सरकार ने 31 जनवरी तक स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही राज्‍य सरकार ने भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए सभी जुलूस,जलसे और मेलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 4,031 नए मामले सामने आए हैं।

Shivraj Singh Chouhan on Covid-19
Shivraj Singh Chouhan on Covid-19

प्री-बोर्ड की परीक्षाएं को टेक होम के रूप में लिया जाएगा

कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते कहर के बीच मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। जिसमें उन्‍होंने जानकारी दी कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 15 से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जो 20 जनवरी से होने वाली थीं, इन परीक्षाओं को टेक होम के रूप में लिया जाये।

Covid-19 की तीसरी लहर से हमें घबराना नहीं है

Shivraj Singh Chouhan on Covid-19
Shivraj Singh Chouhan on Covid-19

अपनी महत्‍वपूर्ण प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्‍यमंत्री शिवराज ने यह भी कहा कि मेलों, रैली, बड़ी सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे, लेकिन बैठक क्षमता के केवल 50 प्रतिशत लोग ही उपस्थित रहेंगे। वहीं लोगों से अपील की कि #COVID19 की तीसरी लहर के रूप में हमारे सामने बड़ी चुनौती है। हमें घबराना नहीं है लेकिन सजग रहना है, सतर्क रहना है। हमारा संकल्प है कि कोविड-19 से हमें मुकाबला करके जीतना है।


यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here