महज 16 साल की उम्र में शूटिंग के अंदर दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की पिस्टल शूटर मनु भाकर ने एक ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल उठाये। निशानेबाज ने यूथ ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में दिग्गज शूटरों को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उस समय हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उन्हें न केवल बधाई दी थी, बल्कि दो करोड़ रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया था।

अब युवा निशानेबाज ने अनिल विज के उसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए इनामी राशी न मिलने पर सवाल उठाये तो मंत्री अनिल विज भड़क गये और उन्होनें ट्टविर पर मनु भाकर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए तंजभरा जवाब दिया है।

मनु भाकर ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि विज ने उन्हें यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर जो दो करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था उसका क्या हुआ? ‘क्या वह भी एक जुमला था?’

मंत्री अनिल विज ने रविवार को मनु भाकर के ट्वीट का जवाब देते हुए दनादन दो ट्वीट कर डाले। उन्होंने मनु भाकर को अनुशासन में रहने की हिदायत भी दे डाली। मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”जनता के बीच जाने से पहले मनु भाकर को स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था। देश में सर्वोच्च पुरस्कार देने वाले राज्य सरकार की निंदा नहीं करनी चाहिए। जैसा कि मैंने ट्वीट किया था कि भाकर को 2 करोड़ रुपये ज़रूर दिए जाएंगे।”

थोड़ी देर बाद मंत्री अनिल विज ने एक और ट्वीट किया और उन्होंने कहा कि भाकर को ऐसा विवाद खड़ा करने के लिए दुख जताना चाहिए। उन्होंने लिखा, ”खिलाड़ियों में अनुशासन होना चाहिए। भाकर को ऐसा विवाद खड़ा करने के लिए दुख जताना चाहिए। उन्हें अपने खेल पर फोकस करना चाहिए।”

आपको बता दें कि 16 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल अक्टूबर में यूथ ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था। उस समय हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उन्हें बधाई देते हुए दो करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here