Shreyas Iyer ने टी20 रैंकिंग में लगाई छलांग, आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में 27 पायदानों का हुआ फायदा

0
409

Team India के बल्लेबाज Shreyas Iyer ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर ने तीन अर्थशतक लगाए। इतना ही नहीं वो पूरी सीरीज में नाबाद रहे है। अय्यर ने तीन मैचों में एकबार भी आउट नहीं हुए। जिसका फायदा उनको आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला, जहां उन्होंने सप्ताहिक अपडेट में 27 पायदानों की छलांग लगाई है।

Shreyas Iyer को हुआ फायदा

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया औऱ इसके बाद आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग अपडेट की। इसी से पता चला कि श्रेयस अय्यर ने 27 पायदानों की छलांग लगाई है। अय्यर ने इस सीरीज में 174 के स्ट्राइक रेट से श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाए थे। नई सूची में वो टी20 रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गए हैं। वे इस समय 18वें स्थान पर हैं।

Shreyas Iyer

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी तीन पायदानों का फायदा हुआ है और वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका ने 75 रन की पारी खेली। जिसके बाद उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ और वो टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वहीं विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर थे और उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ा है। वे टॉप 10 से बाहर होकर 15वें पायदान पर खिसक गए हैं।

संबंधित खबरें

India और Sri Lanka के बीच पहले टेस्ट में Ravichandran Ashwin तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड

Virat Kohli के 100वें टेस्ट में स्टेडियम में सुनाई देगा दर्शकों का शोर, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दी 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here