Sialkot Explosion: सिलसिलेवार धमाके से दहला पाकिस्तान, आग की लपटों में घिरा सियालकोट मिलिट्री बेस

0
416
Sialkot Explosion
Sialkot Explosion

Sialkot Explosion: पाकिस्तान के सियालकोट में रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ है। विस्फोट की आवाज कथित तौर पर पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास सुनी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सियालकोट में पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस स्टोर में भीषण आग लग गई। सुबह छह बजे से ही लगातार धमाका हो रहा है। भारतीय सीमा से सिर्फ 13.5 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के सियालकोट में बड़े पैमाने पर विस्फोट हुए। पाकिस्तान आर्मी डिपो सियालकोट के भालान वाला पड़ोस में स्थित है।

Sialkot Explosion: विस्फोटों के कारण का पता नहीं चला है

बता दें कि अभी तक क्षेत्र में सिलसिलेवार विस्फोटों के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। मामले में अभी किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। कई लोग घटना के वीडियो भी डाल रहे हैं, जिनमें से कई का दावा है कि इस क्षेत्र में कई विस्फोट हुए थे। वीडियो में, साइट से भूरे और काले धुएं के मोटे स्तंभ उठते देखे जा सकते हैं।

download 83
Sialkot Explosion

पाकिस्तानी सेना के महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है सियालकोट मिलिट्री बेस

बता दें कि सियालकोट छावनी, सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सेना के ठिकानों में से एक है ये शहर से सटा हुआ है। इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा की गई थी। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में अपनी सरकार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

download 84
Sialkot Explosion

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कम से कम 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार थी।

संबंधित खबरें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here