इन दिनों सियासी गलियारों में ट्रिपल तलाक का मुद्दा उफान पर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों के समय से ही तीन तलाक जैसी समस्या का समाधान निकालने की बात करते रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है और इसके निवारण की बात कही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से ही हर मुद्दे पर अपनी राय रखती रही हैं लेकिन ट्रिपल तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर दीदी चुप्पी साधे हुए हैं, उनकी इसी चुप्पी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर तंज कस दिया।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी हाल ही में कोलकाता पहुंची और मीडिया से बात करते हुए बंगाल की सीएम से इस मुद्दे पर राय मांगी। उन्होंने दीदी से पूछा , मैं उस राज्य में हूं जिसकी मुख्यमंत्री एक महिला है। जब हम सभी के लिए न्याय की बात करते हैं तो ऐसे मैं ममता दीदी से पूछना चाहूंगी कि ट्रिपल तलाक के बारे में उनकी क्या राय है? वह क्यूं चुप्पी साधे हुए हैं? ईरानी का यह सवाल बीजेपी के ममता बनर्जी पर लगाए जाने वाले अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की तरफ इशारा करता है क्योंकि ममता बनर्जी हमेशा से ही बीजेपी के खिलाफ बोलती रही है कि वह धर्म के नाम पर देश को बांटकर वोट हासिल करती है।

इधर, ममता पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान बजरंग दल और भाजपा युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ वापस जाओ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बनर्जी का विरोध इसलिए किया क्योंकि वह कथित तौर पर बीफ खाने का समर्थन करती हैं। वहीं ममता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा दिल्लीवालों आपसे दिल्ली संभलती नहीं और आप देश भर में कहते फिरते हैं बंगाल, ओडिशा और बिहार बुरे है। हम सब बुरे है, बस आप ही अच्छे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here